एमपीएल नाइट क्रिकेट में बापू इलेवन का कमाल:फ्रंटलाइन फाइटर्स को 8 विकेट से हराया; सोहेल पठान की नाबाद पारी से मिली जीत
राजगढ़ जिले के माचलपुर स्थित रावण बल्डी क्रिकेट मैदान पर चल रहे एमपीएल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार रात तीन टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले खेले गए। दिन का सबसे बड़ा उलटफेर बापू इलेवन ने किया, जिसने लगातार दो हार के बाद टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार फ्रंटलाइन फाइटर्स को 8 विकेट से हराया। सोहेल पठान की नाबाद पारी से मिली जीत फ्रंटलाइन फाइटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नितेश राठौर की नाबाद 50 रन की पारी से 10 ओवर में 6 विकेट पर 89 रन बनाए। जवाब में बापू इलेवन के कप्तान सोहेल पठान ने नाबाद 42 रन की पारी खेली और अंकित जावा के साथ 42 रन की ओपनिंग साझेदारी कर टीम को 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। स्काई राइडर्स और फ्रंटलाइन ने भी जीते मैच पहले मैच में स्काई-राइडर्स धानोदा ने अंकित शर्मा के 27 रनों की मदद से बापू इलेवन को एक गेंद शेष रहते हराया। तीसरे मैच में फ्रंटलाइन फाइटर्स ने अश्विन के ऑलराउंड प्रदर्शन (40 रन और 2 विकेट) से स्काई राइडर्स को 34 रन से हराया। देर रात तक बड़ी संख्या में दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। देखें तस्वीरें...

What's Your Reaction?






