छिंदवाड़ा के ग्रामीण क्षेत्रों में आज यानी 13 जून को 6 घंटे बिजली कटौती रहेगी। बिजली वितरण कंपनी चौरई संभाग के अंतर्गत 33 केवी लाइन में मेंटनेंस कार्य के चलते कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कार्य खमारपानी उपकेंद्र से धनेगांव उपकेंद्र तक किया जाएगा। विभाग ने बताया कि मेंटनेंस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभावित क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली कटौती धनेगांव, पलासपानी, खेरीखुर्द, घोराड़, पिलकापार, चीचगांव, डूडा-सिवनी, फग्नूटोला, सावजपानी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी। अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्य समय से पहले भी पूरा हो सकता है या आवश्यकतानुसार देर तक भी चल सकता है। बिजली से जुड़ी समस्या के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं।
What's Your Reaction?
admin 
