देवास के मवड़ीपुरा गांव में एक चाचा ने अपने भतीजे की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना सोमवार रात की है। मृतक देवीसिंह उर्फ गब्बर सिंह गली में सो रहा था। आरोपी बसंतीलाल ने आपसी विवाद के चलते उस पर चाकू से हमला कर दिया। उदयनगर टीआई पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास एसपी पुनीत गेहलोद ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम का गठन किया गया। जंगल में छिपा था आरोपी
टीम ने तकनीकी और भौतिक साक्ष्य जुटाए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। उदयपुरा, कोटखेड़ा और मवड़ीपुरा के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आरोपी बसंतीलाल को उदयपुरा के पास बयड़ीपुरा पंजा बाबा के जंगल से गिरफ्तार कर लिया गया। थाना उदयनगर में बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में टीआई सुनीता कटारा के नेतृत्व में पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
What's Your Reaction?
admin 
