फसल के बीच बैठे अजगर ने निगल लिया सियार, जान बचाकर भागे किसान; वन विभाग को दी सूचना

दमोह के भोंडीखुर्द गांव में शनिवार सुबह किसानों ने जब विशालकाय अजगर को एक सियार को निगलते देखा तो वह जान बचाकर भाग निकले। कुछ देर बाद मौके का वीडियो बनाया और पुलिस के साथ वन विभाग को सूचना दी।जिले के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत आने बाले भोंडीखुर्द गांव में शनिवार सुबह किसानों ने जब विशालकाय अजगर को एक सियार को निगलते देखा तो वह जान बचाकर भाग निकले। कुछ देर बाद मौके का वीडियो बनाया और पुलिस के साथ वन विभाग को सूचना दी। थाना प्रभारी मोके पर पहुंचे और ग्रामीणों को खेत से दूर रहने की हिदायत दी। वहीं वनकर्मी भी मौके पर पहुंच गए।
भोंडी खुर्द का है मामला
तेंदूखेड़ा से चार किलोमीटर दूर भोंडी गांव का ये मामला है। शनिवार सुबह जब किसान अपने खेत में गये तो उनको डब्बल पटेल के खेत की फसल चौपट मिली, जिसे उन्होंने अनदेखा किया, लेकिन जब फसल के बीच देखा तो करीब दस फीट लंबा अजगर दिखा जो किसी जानवर को निगल रहा था। उस समय किसान भाग निकले और ग्रामीणों को सूचना दी। जिसके बाद लोगों की भीड़ लग गई और वीडियो बनाने लगे।
पहले जकड़ा फिर निगल लिया
ग्रामीणों ने बताया सुबह आठ बजे हम लोग खेत जा रहे थे, तो डब्बल पटेल के खेत की फसल चौपट दिखी। उसके बाद वहां एक बड़ा अजगर दिखा, जिसने सियार को जकड़ा उसके बाद उसको निगल लिया। यह घटना देख किसान खेतों की ओर नहीं जा रहे। ग्रामीणों का कहना है गनीमत यह रही की अजगर ने सियार को ही अपना निवाला बनाया, यदि उसी समय कोई किसान निकल रहा होता तो उसके साथ घटना हो जाती। क्योंकि किसान मेड़ पर लगी घांस काटने लगातार खेत जाते है।
तेंदूखेड़ा टीआई विजय अहिरवार ने बताया की डब्बल पटेल के खेत की घटना है। अजगर ने सियार का शिकार कर लिया है। सूचना मिलने पर वह स्टाफ के साथ पहुंचे लोगों को दूर रहने की हिदायत देते हुए वन विभाग को सूचना दी गई। तेंदूखेड़ा रेंजर श्रृष्टि जैन ने बताया वन अमले को मौके पर भेजा है। अभी अजगर का रेस्क्यू नहीं किया जा सकता, इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अमले को लगाया गया है। शिकार पूरा निगलने के बाद अजगर का रेस्क्यू करके उसको सुरक्षित स्थान पर छोड़ा जायेगा
Files
What's Your Reaction?






