10वीं में मिठी के 13 स्टूडेंट्स ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक किए हासिल

अनमोल संदेश,संतनगर
सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा में मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के हिमांशु लखवानी ने 97.6त्न अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार आदित्य पेसवानी ने 95.8त्न अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। कुनाल ज्ञानचंदानी ने 95त्न अंक हासिल कर तीसरा, हर्षित साहू ने 94.8त्न, वैभव लखानी ने 94.6त्न अंक प्राप्त कर पांचवां एवं मोहित डे ने 94.6त्न अंक हासिल कर छंठवां स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह ने बताया कि इस वर्ष कुल 130 विद्यार्थी 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 13 विद्यार्थियों ने 90त्न से अधिक अंक 44 ने 80त्न से अधिक और 101 विद्यार्थियों ने
60त्न से अधिक अंक हासिल किए। विद्यालय का कक्षा 10वीं का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
Files
What's Your Reaction?






