बैतूल में अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, 2 फरार:1 लाख की शराब और 14 लाख की टाटा सफारी जब्त
शाहपुर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दो आरोपी फरार हो गए हैं। बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया के निर्देश पर टीआई शाहपुर ने कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बरेठा तिराहा गांव के आगे सारणी-घोड़ाडोंगरी रोड पर हनुमान मंदिर के सामने वाहनों की जांच शुरू की। अवैध शराब के साथ 1 गिरफ्तार, 2 भागे रात करीब साढ़े 11 बजे एक टाटा सफारी स्ट्रॉम (MP07CD1008) को रोका गया। पुलिस को देखकर तीन में से दो आरोपी जंगल की ओर भाग निकले। पुलिस ने प्रमोद राजपूत (46) को गिरफ्तार किया, जो नर्मदापुरम के पथरोटा का रहने वाला है। शराब की कीमत 1.66 लाख रुपए है गाड़ी से 305.520 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। इसमें बोल्ट चियर्स की 62 लीटर बीयर, बोल्ट कंपनी की 84 लीटर केन बीयर, ऑफिसर च्वाइस की 51 लीटर व्हिस्की, 8PM की 8.64 लीटर व्हिस्की, मैकडावल्स की 8.64 लीटर व्हिस्की और 90 लीटर देशी शराब शामिल है। शराब की कीमत 1.66 लाख रुपए है। फरार आरोपियों की तलाश जारी पुलिस ने 14 लाख रुपए की टाटा सफारी भी जब्त की है। कुल जब्त सामान की कीमत 15.66 लाख रुपए है। फरार आरोपियों में नर्मदापुरम का राजा राजपूत और पाथाखेड़ा का मोहित शामिल हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

What's Your Reaction?






