प्रियंका गांधी ने दतिया में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए ,दतिया में मोदी से लेकर सिंधिया, शिवराज, नरोत्तम पर ली चुटकी

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए बुधवार को प्रचार का अंतिम दिन है और इस अंतिम दिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दतिया में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर वो एक अलग ही मिज़ाज में नज़र आईं और उन्होने पीएम मोदी से लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर जमकर चुटीले प्रहार किए। इसी के साथ उन्होने जनता से शिकायत करते हुए उनसे जागरुक होने का आह्वान भी किया।
शुरुआत उन्होने ज्योतिरादित्य सिंधिया से की।
प्रियंका गांधी ने दतिया के किला चौक में बीजेपी नेताओं पर बड़े ही चुटीले अंदाज़ में हमले करती नज़र आईं। प्रियंका ने कहा कि ‘इनके सारे नेता बड़े विचित्र हैं। सिंधिया जी भले कद में छोटे पड़ गए हों लेकिन उन्हें अहंकार में बहुत बड़े है। जब तक उन्हें महाराज न करो, तो वो कुछ काम ही नहीं करते हैं। लेकिन उन्होने अपने परिवार की परंपरा अच्छे से निभाई है। विश्वासघात तो बहुतों ने किया है लेकिन इन्होने ग्वालियर और चंबल की जनता के साथ विश्वासघात किया है। आपकी पीठ में छुरा घोपा है और बनी बनाई सरकर को गिरा दिया। वो सरकार आपने बनाई थी..आपके साथ धोखा हुआ है।
साथ ही नरोत्तम मिश्रा, सीएम शिवराज और मोदी पर भी किये प्रहार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि उनका काम है कानून का पालन कराना लेकिन वो दिनभर पिक्चर देखते रहते हैं और कौन क्या पहना है इसकी उनकी बड़ी चिंता रहती है। लेकिन किसानों और आम आदमी की कोई चिंता नहीं है। वहीं शिवराज सिंह चौहान पर तीर चलाते हुए उन्होने कहा कि विश्वप्रसिद्ध महान अभिनेता शिवराज सिंह चौहान उर्फ मामाजी। एक्टिंग में तो वो अमिताभ बच्चन के कान काट लें, लेकिन जब काम की बात होती है तो असरानी का रोल पकड़ लेते हैं। वहीं पीएम मोदी को घेरते हुए उन्होने कहा कि वो मोदी जी का क्या कहना..देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो परमनेंट अपनी पीड़ा में परेशान रहते हैं। कर्नाटक गए तो इतनी लंबी लिस्ट ले गए कि मुझे गालियां देते हैं, यहां भी वो लिस्ट ले आए। रोते ही रहते हैं। आपने सलमान खान की पिक्चर देखी होगी ‘तेरे नाम’ जिसमें सलमान शुरु से आखिर तक रोते ही रहते हैं। प्रियंका ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मैं तो कहती हूं मोदी जी के लिए भी पिक्चर बना देते हैं जिसका नाम रखेंगे मेरे नाम’। उन्होने कहा कि मोदी जी आदमी की पहचान में टॉप क्लास हैं..दुनियाभर के गद्दारों और कायरों को अपनी पार्टी में इकट्ठा कर लिया है।
बीजेपी पर अडाणी को संरक्षण देने का आरोप बताया
प्रियंका गांधी ने कांग्रेस शासित प्रदेशों में चलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस के वचन दोहराए। इस मौके पर उन्होने बीजेपी पर छोटे दुकानदारों और व्यापारियों का धंधा चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश और केंद्र की सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों के लिए चल रही है। अडाणी जी आज एक दिन में 16 हजार करोड़ कमा रहे हैं क्योंकि उनके हजारों करोड़ के कर्ज माफ हो रहे हैं और देश की संपत्ति उन्हें सौंपी जा रही है। लेकिन आज किसी को ये पता ही नहीं है कि अडाणी जी क्या बनाते हैं..फिर भी उनकी संपत्ति लगातार बढ़ती जा रही है। वो क्या बनाते हैं ये देश में किसी को नहीं मालूम लेकिन ये सरकार उन्हें देश की संपत्ति दे रही है ये हर कोई जानता है। क्या इससे बड़ा भ्रष्टाचार कुछ और हो सकता है।
Files
What's Your Reaction?






