गुना स्पा सेंटर के आरोपी को मिली जमानत:कोर्ट में सरेंडर किया, दो घंटे पुलिस रिमांड के बाद जिला कोर्ट ने शाम को दी बेल
शहर के बीचोंबीच स्पा सेंटर संचालित करने वाले आरोपी को महज छह घंटों में जमानत मिल गई। इस दौरान उसने कोर्ट में सरेंडर भी कर दिया, पुलिस को उसका दो घंटे का रिमांड भी मिल गया, रिमांड पर लेकर पुलिस ने पूछताछ और जब्ती के बाद उसे फिर से कोर्ट में पेश भी कर दिया और उसे जमानत भी मिल गई। जिला कोर्ट ने शाम को उसे रिहा कर दिया। बता दें कि कि शहर की अनुराधा गली में एक चार मंजिला बिल्डिंग में पेरिस थाई स्पा एंड सैलून नाम से स्पा सेंटर संचालित किया जा रहा था। काफी दिनों से यहां स्पा सेंटर की आड में अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिल रही थी। 2 अप्रैल को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि स्पा सेंटर में मसाज के नाम पर गलत काम किया जा रहा है। पुलिस ने रणनीति बनाई, कोतवाली के ही एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर पर भेजा। जैसे ही पुलिस को इत्मीनान हुआ, 15 पुलिसकर्मियों की टीम ने सेंटर पर छापा मार दिया। पुलिस ने वहां से दो युवतियों और दो युवकों को पकड़ा। वहां से आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त हुई। सभी पर देह व्यापार की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मोबाइल चेक करने के बाद अंदर आने देती थीं पुलिस के अनुसार इस स्पा सेंटर की मास्टरमाइंड भोपाल की 27 वर्षीय युवती है। वहीं यहां का पूरा काम देखती थी। उसके साथ ग्वालियर की एक 23 वर्षीय युवती भी काम करती थी। स्पा सेंटर पर सिक्योरिटी इतनी थी कि ग्राहक का मोबाइल चेक करने के बाद ही अन्दर जाने दिया जाता था। अगर मोबाइल में कुछ भी संदिग्ध लगता, उसकी एंट्री नहीं होती थी। दो ग्राहक अंदर थे, आरक्षक को वेटिंग में बैठाया दोपहर को पुलिस ने अपने आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा। उस समय सेंटर पर म्याना के रहने वाले 33 और 18 वर्षीय दो युवक अंदर वाले कमरे में थे। इसलिए आरक्षक को वेटिंग में बैठाया गया। उन दोनों के बाद आरक्षक को अंदर बुलाया गया। आरक्षक का भी मोबाइल चेक किया गया। जैसे ही आरक्षक अंदर पहुंचे, पुलिस ने छापा मार दिया। इस मामले में पुलिस ने दो युवतियों और दो युवकों पर FIR दर्ज की थी। FIR में युवतियों के अलावा अमन शिवहरे और अनुराग गुपचुप का नाम था। विवेचना के दौरान पुलिस ने बयानों के बाद सुदीप यादव निवासी गुलाबगंज को भी आरोपी बनाया। यह भी सामने आया कि सुदीप यादव की इस स्पा सेंटर का संचालन करवाता था। सुदीप एक संगठन से भी जुड़ा हुआ है। सुप्रीम कोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज सुदीप का इस मामले में नाम आते ही वह फरार हो गया। आरोपी सुदीप ने सबसे पहले जिला कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए आवेदन लगाया। हालांकि, यहां से उसका आवेदन खारिज हो गया। इसके बाद वह हाई कोर्ट पहुंचा। 2 मई को हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने भी उसे अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया और उसकी याचिका खारिज कर दी। कोर्ट में किया सरेंडर आरोपी सुदीप यादव ने सोमवार दोपहर एक बजे के आसपास कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने मामले की कैसे डायरी बुलवाई। पुलिस केस डायरी लेकर पहुंची। इसके बाद कोर्ट ने उसे दो घंटे के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर आई और दो घंटे में ही पूछताछ पूरी कर वापस उसे कोर्ट में पेश कर दिया। कोर्ट ने उसे जमानत दे दी। प्रभारी CSP भरत नौटिया ने बताया कोर्ट से आरोपी की दो घंटे की रिमांड मिली थी। पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसका मोबाइल भी जब्त किया, इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जमानत मिल गई।

What's Your Reaction?






