मुरैना में शुक्रवार को तेज आंधी और बारिश से बिजली व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। शाम 7 बजे से रात 12 बजे तक शहर के ज्यादातर इलाकों में बिजली गुल रही। गर्मी और उमस से परेशान लोग देर रात तक घरों के बाहर बैठे रहे। आंधी से कई पेड़ और बिजली के खंबे टूट गए। ग्रामीण इलाकों में तो पूरी रात अंधेरा रहा। शहर के मुख्य एमएस रोड को छोड़कर बाकी सड़कों और गलियों में घना अंधेरा छाया रहा। देर रात बहाल हुई बिजली शहर के दत्तपुरा जोन की सिंघल बस्ती, मनोहर नगर, बड़ोखर और इस्लामपुरा में आधी रात के बाद बिजली आई। वहीं केशव कॉलोनी, गणेशपुरा, माधौपुरा, गोपालपुरा और संजय कॉलोनी में रात 11 बजे के करीब सप्लाई बहाल हुई। आंधी-पानी की वजह से हुई समस्या मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपमहाप्रबंधक अभिषेक चौरसिया ने बताया कि आंधी-पानी की वजह से यह समस्या आई। मेंटेनेंस का काम जारी है और कोशिश है कि ऐसी स्थिति में भी लोगों को बिजली मिलती रहे। लोग बोले- रोज मेंटेनेंस होता है, फिर भी गुल रहती है बिजली वहीं स्थानीय लोगाें ने बताया कि बिजली कंपनी का मानसून से पहले का मेंटेनेंस काम लगातार चल रहा है। शहर के किसी न किसी हिस्से में रोज मरम्मत का काम होता है। इसके बावजूद आंधी-बारिश में पूरे शहर में बिजली गुल हो जाती है।
What's Your Reaction?
admin 
