पाक जासूस ज्योति से पूछताछ करने हिसार जाएगी उज्जैन पुलिस:2024 में महाकाल आई थी यू-ट्यूबर, SIT पता लगाएगी किन जगहों के वीडियो बनाए और कहां अपलोड किए

पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने की जानकारी सामने आने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के एक वीडियो ने उज्जैन पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं। दरअसल ज्योति ने अपने ब्लॉग में उज्जैन आने का वीडियो शेयर किया था। लेकिन उज्जैन स्टेशन पर उतरने के बाद वो कहां-कहां गई इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी। उ सका यूट्यूब अकाउंट खंगालने के बाद अब उज्जैन पुलिस एसआईटी बनाकर ज्योति से पूछताछ करने हिसार जाएगी। ज्योति के सन 2024 में उज्जैन आने की बात सामने आई है। ज्योति ने उज्जैन आने के वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए। लेकिन रेलवे स्टेशन के बाद का एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया गया। उज्जैन पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 15 घंटे का सफर तय कर उज्जैन पहुंची ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही। लेकिन उसने जो वीडियो अपलोड किया वो सिर्फ उज्जैन रेलवे स्टेशन तक का ही था। अगर उसने इसके आगे के वीडियो बनाए तो वो कहा हैं और किसके साथ शेयर किए हैं। उज्जैन और इंदौर गई लेकिन मंदिर और अन्य जगह के वीडियो शेयर नहीं किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जांच एजेंसियों के हाथ लगी ज्योति मल्होत्रा एक वर्ष पहले उज्जैन और इंदौर भी आई थी। ज्योति के यू-ट्यूब चैनल Travel with JO पर ये वीडियो अपलोड हैं। पहला वीडियो हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। जबकि दूसरा वीडियो इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है। दोनों शहरों में ज्योति कहां-कहां गई, इसका कोई वीडियो नहीं है। उज्जैन और इंदौर में कई पर्यटक स्थल होने के बावजूद ज्योति ने केवल यहां आने और यहां से जाने के वीडियो ही शेयर किए। इन शहरों में घूमने का कोई वीडियो शेयर नहीं किया है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर है। पर्यटन नगरी होने के बाद भी ज्योति ने यहां के वीडियो शेयर क्यों नहीं किए। इसे लेकर अब उज्जैन पुलिस ज्योति से जल्द पूछताछ कर सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एसआईटी बनाकर टीम को उज्जैन से हिसार भेजा जाएगा। टीम ज्योति से उज्जैन यात्रा के संबंध में पूछताछ करेगी। साथ ही ये भी पता लगाएगी की उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो वीडियो किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर उसे कहां पर भेजे गए। ये है अपलोड वीडियो में हिसार से ट्रेन में बैठते हुए ज्योति ने महाकाल मंदिर की जानकारी के साथ रेलवे की जानकारी साझा की। इसके बाद रास्ते का वीडियो बनाते हुए उज्जैन स्टेशन उतरते ही एक यात्री के साथ बात करते हुए ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा करते हुए दिख रही है। इस दौरान वो महाकाल मंदिर की भी बात कर रही है। एक अन्य वीडियो में इंदौर से उज्जैन की बस यात्रा के दौरान ज्योति ने वीडियो बनाया। इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बीच खास कर इंदौर उज्जैन और नागदा के बारे में ज्योति ने कई सारी जानकारी साझा की। जिसमें नागदा के उद्योग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर के बारे में ज्योति ने कई बातें बताई।

May 20, 2025 - 14:58
 0  2
पाक जासूस ज्योति से पूछताछ करने हिसार जाएगी उज्जैन पुलिस:2024 में महाकाल आई थी यू-ट्यूबर, SIT पता लगाएगी किन जगहों के वीडियो बनाए और कहां अपलोड किए
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध होने की जानकारी सामने आने के बाद यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के एक वीडियो ने उज्जैन पुलिस के भी कान खड़े कर दिए हैं। दरअसल ज्योति ने अपने ब्लॉग में उज्जैन आने का वीडियो शेयर किया था। लेकिन उज्जैन स्टेशन पर उतरने के बाद वो कहां-कहां गई इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की थी। उ सका यूट्यूब अकाउंट खंगालने के बाद अब उज्जैन पुलिस एसआईटी बनाकर ज्योति से पूछताछ करने हिसार जाएगी। ज्योति के सन 2024 में उज्जैन आने की बात सामने आई है। ज्योति ने उज्जैन आने के वीडियो यूट्यूब पर शेयर किए। लेकिन रेलवे स्टेशन के बाद का एक भी वीडियो अपलोड नहीं किया गया। उज्जैन पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुटी है कि 15 घंटे का सफर तय कर उज्जैन पहुंची ज्योति ने महाकाल मंदिर जाने की बात कही। लेकिन उसने जो वीडियो अपलोड किया वो सिर्फ उज्जैन रेलवे स्टेशन तक का ही था। अगर उसने इसके आगे के वीडियो बनाए तो वो कहा हैं और किसके साथ शेयर किए हैं। उज्जैन और इंदौर गई लेकिन मंदिर और अन्य जगह के वीडियो शेयर नहीं किए ऑपरेशन सिंदूर के बाद जांच एजेंसियों के हाथ लगी ज्योति मल्होत्रा एक वर्ष पहले उज्जैन और इंदौर भी आई थी। ज्योति के यू-ट्यूब चैनल Travel with JO पर ये वीडियो अपलोड हैं। पहला वीडियो हिसार से उज्जैन की रेल यात्रा का है। जबकि दूसरा वीडियो इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का है। दोनों शहरों में ज्योति कहां-कहां गई, इसका कोई वीडियो नहीं है। उज्जैन और इंदौर में कई पर्यटक स्थल होने के बावजूद ज्योति ने केवल यहां आने और यहां से जाने के वीडियो ही शेयर किए। इन शहरों में घूमने का कोई वीडियो शेयर नहीं किया है। ज्योति एक ट्रैवल ब्लॉगर है। पर्यटन नगरी होने के बाद भी ज्योति ने यहां के वीडियो शेयर क्यों नहीं किए। इसे लेकर अब उज्जैन पुलिस ज्योति से जल्द पूछताछ कर सकती है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि एसआईटी बनाकर टीम को उज्जैन से हिसार भेजा जाएगा। टीम ज्योति से उज्जैन यात्रा के संबंध में पूछताछ करेगी। साथ ही ये भी पता लगाएगी की उसने उज्जैन में जो वीडियो बनाए वो वीडियो किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड कर उसे कहां पर भेजे गए। ये है अपलोड वीडियो में हिसार से ट्रेन में बैठते हुए ज्योति ने महाकाल मंदिर की जानकारी के साथ रेलवे की जानकारी साझा की। इसके बाद रास्ते का वीडियो बनाते हुए उज्जैन स्टेशन उतरते ही एक यात्री के साथ बात करते हुए ऑटो रिक्शा चालकों से चर्चा करते हुए दिख रही है। इस दौरान वो महाकाल मंदिर की भी बात कर रही है। एक अन्य वीडियो में इंदौर से उज्जैन की बस यात्रा के दौरान ज्योति ने वीडियो बनाया। इंदौर से उज्जैन, नागदा, मंदसौर होते हुए राजस्थान और फिर दिल्ली तक के सफर के बीच खास कर इंदौर उज्जैन और नागदा के बारे में ज्योति ने कई सारी जानकारी साझा की। जिसमें नागदा के उद्योग उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर और इंदौर के बारे में ज्योति ने कई बातें बताई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow