नगर पालिका ने दुकानदारों की दी सख्त हिदायत

अनमोल संदेश, शहडोल
नगरपालिका के मैदानी अधिकारियों द्वारा शहडोल नगर में पॉलिथीन विक्रेताओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 7500 रुपए का जुर्माना एवं पॉलिथीन जब्ती की कार्रवाई की गई तथा दुकानदारों को निर्देश दिए कि प्रतिबंधित पॉलिथिन पर किसी स्थिति में सामान का विक्रय न किया जाए, अन्यथा संबंधितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नगरपालिका की टीम ने दुकानदारों को सामझाइश दी कि नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए दुकानों के सामने डस्टबिन रखें। नपा के अधिकारियों ने दुकानदारों से कहा कि दुकानों के सामने डस्टबिन रखना अनिवार्य है, ऐसा नही करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिले के समस्त नगरपालिका क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगरपलिका शहडोल द्वारा नगर के वार्ड क्रमांक 12 एवं 16 में सफाई मित्रों द्वारा गांधी चैक से गंज रोड एवं सुलभ शौचालय की सफाई एवं पुराना बस स्टैंड, नाला-नालियों की साफ-सफाई कराई जा रही है तथा लोगों को घरों से निकलने वाले गीले, सूखे कचरे को अलग करके कचरा संग्रहण वाहन में डालने एवं अपने घरों के आस-पास कचरा न फेंकने की समझाइश भी दी गई।
Files
What's Your Reaction?






