सागर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:जेब से मिली पर्ची से हुई पहचान; परिजन बोले- बीमारियों से परेशान था

सागर के मकरोनिया ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बम्होरी निवासी नरेंद्र पटेल (30) के रूप में हुई, जिसकी जेब से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबरों से परिजनों तक पहुंचा जा सका। शराब की लत से था बीमार परिजनों ने बताया कि नरेंद्र शराब का आदी था, जिससे उसका लीवर खराब हो गया था। वह अन्य बीमारियों से भी जूझ रहा था और भोपाल में उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, परिजनों को नहीं पता कि वह मकरोनिया कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई। जीआरपी कर रही जांच सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमॉर्टम कराया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

May 20, 2025 - 14:58
 0  1
सागर में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव:जेब से मिली पर्ची से हुई पहचान; परिजन बोले- बीमारियों से परेशान था
सागर के मकरोनिया ओवर ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बम्होरी निवासी नरेंद्र पटेल (30) के रूप में हुई, जिसकी जेब से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबरों से परिजनों तक पहुंचा जा सका। शराब की लत से था बीमार परिजनों ने बताया कि नरेंद्र शराब का आदी था, जिससे उसका लीवर खराब हो गया था। वह अन्य बीमारियों से भी जूझ रहा था और भोपाल में उसका इलाज चल रहा था। हालांकि, परिजनों को नहीं पता कि वह मकरोनिया कैसे पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई। जीआरपी कर रही जांच सूचना मिलने पर जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमॉर्टम कराया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow