अमित शाह के 'जनाजा वाले बयान पर पलटवार मेरे पास कंधों की कमी नहीं: दिग्गी

Apr 28, 2024 - 13:39
 0  1
अमित शाह के 'जनाजा वाले बयान पर पलटवार मेरे पास कंधों की कमी नहीं: दिग्गी

अनमोल संदेश, राजगढ़

राजगढ़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर पलटवार किया है। जिसमें उन्होंने दिग्विजय सिंह के लिए कहा था-आशिक का जनाजा है, जरा धूम से निकले। दिग्विजय सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर शाह के बयान का जवाब दिया। उन्होंने कहा, मुझ पर अमित शाह जी की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाजा निकालने की बात कह गए। यानी मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं। और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूं।

दिग्विजय सिंह ने शनिवार को राजगढ़ के तलेन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरा जनाजा निकालने की मांग उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से की। मेरे पास कंधों की कमी नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के कंधों पर मेरा जनाजा और शव नहीं जाएगा। मेरे पास कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की अपार संख्या है। मैं उनसे यह भी कहना चाहता हूं कि आप इस बात को समझ ले, मैं यहां पर राजगढ़ संसदीय क्षेत्र से मेरा जीवन का लगाव है।

शाह ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया

दिग्विजय सिंह ने कहा, खिलचीपुर की सभा में अमित शाह ने अपने भाषण में 17 बार मेरा नाम लिया। यह उनका मेरे प्रति जो अपार प्रेम है वह दर्शाता है। मैं उनका आभारी हूं, लेकिन जो झूठ बोलने के संस्कार उनके गुरु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दिए हैं वह उनके भाषण में 8 बार नजर आए। इसके बाद दिग्विजय ने शाह के आठ झूठ भी गिनाए हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow