लोकसभा निर्वाचन के लिए 10 नाम निर्देशन पत्र जमा

खंडवा।
लोकसभा निर्वाचन के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र जमा करने का कार्य 18 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। गुरूवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी अनूप कुमार सिंह के समक्ष खण्डवा संसदीय क्षेत्र के लिए अभ्यर्थी किशोर ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 1 एवं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में 1 नाम निर्देशन पत्र जमा किया। इसी प्रकार नरेन्द्र पटेल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस से 2 फार्म जमा किए हैं। साथ ही शिवम सेन ने निर्दलीय, रविन्द्र सोनवने ने निर्दलीय, लक्ष्मीनारायण कटारे ने निर्दलीय, शेख जाकिर शेख ने निर्दलीय, मनोज कुमार अग्रवाल ने निर्दलीय एवं अभिनेष सिंह ने राष्ट्रीय जन आवाज पार्टी से 1-1 नाम निर्देयशन पत्र जमा किए गए। इस तरह कुल 10 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए।
Files
What's Your Reaction?






