सूची का इंतजार, सियासत बेशुमार...

Sep 23, 2023 - 05:48
 0  1
सूची का इंतजार, सियासत बेशुमार...

छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण के लिए सियासी दलों में लगातार बैठकें हो रही हैं..भाजपा ने पहली सूची जारी कर दी है..लेकिन दूसरी सूची के लिए पार्टी में लगातार मंथन चल रहा है..वहीं कांग्रेस में भी प्रदेश चुनाव समिति की बैठकें हो चुकी हैं..इन बैठकों में 50 से अधिक सीटों पर सिंगल नाम तय किए जा चुके हैं..अब तक लगभग दो दर्जन सीटों पर पार्टी के दिग्गज नेता पैनल को शॉर्टलिस्ट नहीं कर सके हैं..इनमें वह सीटें हैं जहां वर्तमान में कांग्रेस के विधायक नहीं हैं.जबकि कुछ सीटें ऐसी भी हैं जहां सिटिंग विधायकों के खिलाफ ही बड़ी संख्या में दावेदारी सामने आई है.ऐसे में पार्टी के लिए नए चेहरों या सिटिंग विधायक को चुनना मुश्किल हो रहा है...

यही वजह है कि अगले कुछ दिनों में प्रदेश चुनाव समिति की बैठकों का दौर फिर से शुरू होगा.. सभी सीटों में सिंगल नाम तय करने के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठकें होंगी..माना जा रहा है की स्क्रीनिंग कमेटी और सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक अक्टूबर में हो सकती है..तब तक दावेदारों को इंतजार करना होगा. हालांकि टिकट वितरण को लेकर जुबानी जंग के हालात अभी से देखने मिल रहे हैं. भाजपा कांग्रेस के टिकट वितरण को लेकर तंज कश्ती नजर आ रही है..नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कहते हैं. चुनाव की घोषणा हो जाएगी लेकिन कांग्रेस की सूची नहीं आ पाएगी..क्योंकि कांग्रेस में अंतर्कलह इतनी है कि सभी अपने लोगों को टिकट दिलाने में व्यस्त हैं..वहीं कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा का कहना है.प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा लगातार की जा रही है..कांग्रेस सही समय पर सूची का ऐलान कर देगी….

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow