इसलिए नहीं आ रही छग बीजेपी की दूसरी सूची ...

Oct 4, 2023 - 12:09
 0  0
इसलिए नहीं आ रही छग बीजेपी की दूसरी सूची ...

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर विवाद गहरा गया हैं...केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद संभावित सूची लीक होने से बीजेपी आलाकमान नाराज हैं... नाराजगी का आलम ऐसा की प्रधानमंत्री के बस्तर में सभा के दौरान बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मौजूद नहीं रहे... इतना ही नही सूची लीक होने के बाद विरोध के भी तेज हो गए है, धरसींवा से बीजेपी नेता और छालीवुड एक्टर अनुज शर्मा का विरोध ऐसा हुआ कि पुतलादहन कि स्थिति बन गई... तो वही साजा विधानसभा के लिए बीजेपी से ईश्वर साहू का नाम आने पर बीजेपी कार्यकर्ता पुर सीएम डॉ रमन सिंह के घर तक पहुच गए... वही सूची लीक होने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने साफ किया है किया की ये पार्टी ने अभी अधिकृत रूप से सूची जारी नही की है

पहली सूची में 21 नाम लेकर बीजेपी से राजनीतिक गलियारों में खलबली फैला दी थी... और तब से कांग्रेस के ऊपर सूची जारी करने को लेकर सियासत तेज हो रही थी... कांग्रेस की सूची लीक होने पर बीजेपी आलाकमान की नाराजगी पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने तंज कसते हुए कहा बीजेपी- आरएसएस पर साधा निशाना...बीजेपी आंतरिक लड़ाई से उभर नही पा रह...आरएसएस बीजेपी को रिमोट कंट्रोल की तरह इस्तेमाल करती है... ख़बर है पिछले समय अमित शाह आरएसएस की रिपोर्ट पर बहुत से प्रत्याशी चेंज करने दिए निर्देश... इसलिए भाजपा भाजपा के तमाम बड़े नेता परेशान है.

कयास ये लगाए जा रहे थे कि बीजेपी की दूसरी सूची पीएम के दौरे के तुरंत बाद जारी कर दी जाएगी... पर ऐसा हो न सका कारण सूची लीक होने और विरोध तेज होने माना जा रहा है... लेकिन क्या बीजेपी के लिए दूसरी संभावित सूची लीक होने गले की फांस बन गई हैं... इसका विरोध और कितना तेज होगा साथ ही नाखुश कार्यकर्ता और उम्मीद में बैठे प्रत्याशियों को टिकिट न मिलना भारी पड़ेगा ये आने वाला परिणम ही बताएगा

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow