दबिश देकर 6 लाख की 134 पेटी शराब बरामद

May 17, 2024 - 12:50
 0  1
दबिश देकर 6 लाख की 134 पेटी शराब बरामद

अनमोल संदेश, रायसेन

रायसेन में आबकारी विभाग के अमले ने गढ़ी में एक घर में छापामार कार्रवाई कर 134 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इस शराब का मूल्य करीब 6 लाख रुपए से अधिक है। इस मामले में आबकारी विभाग की तरफ से गढ़ी निवासी पप्पू लोधी, रवि चौरसिया और दिनेश कुमार को आरोपी बनाया गया है। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

आबकारी विभाग के ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि यह शराब पप्पू लोधी, रवि चौरसिया और दिनेश कुमार ने यहां पर लाकर रखी थी। जिनके ओर से उसकी अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। यह सूचना आबकारी विभाग को लंबे समय से मिल रही थी। इसी सूचना पर आबकारी विभाग का अमला गुरुवार को कार्रवाई करने के लिए पहुंचा था।

रायसेन के ढाबों और गांव में बिक रही अवैध शराब: पूरे रायसेन शहर सहित आसपास गांव क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। आबकारी विभाग की तरफ से इस और ध्यान नहीं दिया जाता। समय-समय पर नाम मात्र के लिए कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी जाती है जबकि रायसेन के समस्त ढाबों पर अवैध शराब बेची जा रही है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow