कलेक्टर की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित हुई बैठक

Feb 21, 2025 - 00:51
 0  1
कलेक्टर की उपस्थिति में बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आयोजित हुई बैठक

अनमोल संदेश, निवाड़ी

25 फरवरी से आयोजित हो रही बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरुवार को कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ की उपस्थिति में कलेक्टर प्रतिनिधियों केंद्र अध्यक्ष एवं सहायक केंद्र अध्यक्ष तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रभारीयो की बैठक का आयोजन मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं लोक शिक्षण संचालनालय से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुसार किया गया जिसमें कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि परीक्षा केंद्र पर कलेक्टर प्रतिनिधि को छोडक़र समस्त अधिकारी कर्मचारियों के मोबाइल प्रतिबंधित रहेंगे। 

परीक्षा दिनांक को संबंधित थाने से कलेक्टर प्रतिनिधि पुलिस थाना प्रभारी एवं केंद्र अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षरों से प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्र तक पहुंचाये जाएंगे इसके साथ-साथ बैठक में निर्देशित किया गया कि हाई स्कूल की परीक्षा 25 फरवरी से एवं हायर सेकेंडरी की परीक्षा 27 फरवरी से प्रारंभ होगी जिसका समय प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक रहेगा तथा परीक्षा केंद्र पर प्रात: 8:00 बजे से 8:30 बजे तक परीक्षार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी इसके पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में जिले के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया तथा समस्त संस्था प्राचार्य एवं छात्रों को सूचित किया गया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर दिए गए हैं सभी संस्था प्राचार्य अपने-अपने संस्था के छात्रों के प्रवेश पत्र प्राप्त कर छात्रों को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर डी वर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow