परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि मथनी खदान पहुंच कर प्रबंधन से चर्चा की

अनमोल संदेश, परासिया
पेंच एरिया की मथनी खान पहुंचे इंटक अध्यक्ष पेंच /कन्हान (विधायक) सोहन लाल बाल्मिकी जी ने माथनी खान जाकर मजदूरों से माथनी खान को सुरक्षा की दृष्टि से किस तरह चलाया जाए इस संबंध में माईनिंग एवम खान प्रबंधक के साथ खान की पूरी प्लानिंग के विषयो में विस्तार पूर्वक चर्चा किया।
चर्चा करने के उपरांत श्री बाल्मिकी जी ने मजदूरों को यह भी बताया की दिनांक 31/01/2025 को वेकोली सीएमडी महोदय के साथ माथनी खान के संबंध में जो चर्चा की गई वहा भी मजदूरों के बीच में साझा किया साथ ही स्थानी प्रबंधन एवम वेकोलि प्रबंधन की खदानों को बंद करने को लेकर उनकी पूर्ण रूप से मानसिकता बन चुकी है। साथ ही अंत में श्री सोहन लाल बाल्मिकी जी ने मजदूरों को आश्वस्त कराते हुए कहा कि जब तक प्रबंधन के आला अधिकारी एवं हमारे मजदूरों, माइनिंग के साथ माथनी खान परिसर में ही बैठ कर खान से संबंधित विस्तार पूर्वक चर्चा नही होगी तबतक खान से किसी मजदूरों का ट्रांसफर किया जाएगा ना ही खान के भीतर से किसी भी प्रकार का समान निकाला जाएगा।
इसके बाद भी प्रबंधन नही मानता है तो श्री सोहन लाल बाल्मिकी जी द्वारा स्वयं एक दिन का धरना प्रदर्शन माथनी खान में किया जाएगा। सोहन लाल बाल्मिकी , मनोज तिवारी, साबिर खान, उदय प्रताप सिंह, कमल राठौर, ऐफाज खान जितेंद्र प्रजापति, मनोज साहू,चंद्रदेव मौर्य, महेंद्र मौर्य, प्रमोद वर्मा एवम असलम सिद्दीकी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Files
What's Your Reaction?






