25 को फिर भोपाल आ रहे पीएम मोदी,क्या है कार्यक्रम...

25 को फिर भोपाल आ रहे पीएम मोदी,क्या है कार्यक्रम...

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर भोपाल आ रहे हैं... 25 सितंबर को पीएम मोदी भोपाल में होने वाले बीजेपी महाकुंभ में शामिल होंगे...इस दिन प्रदेश में चल रही बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्राओं का समापन भी होना है..यह कार्यक्रम जंबूरी मैदान में होगा...

पीएम की अगवानी सरकार के तीन मंत्री करेंगे...जिसमें राजाभोज पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा...तो वहीं हेलीपैड पर मंत्री भूपेंद्र सिंह पीएम का स्वागत करेंगे...इसके बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर मंत्री विश्वास सारंग पीएम का स्वागत करेंगे...बतादें कि बीते एक साल में पीएम मोदी करीब 8 बार मध्यप्रदेश दौरे पर आ चुके हैं...

Files