कैसे करें गजानन की पूजा ? खुश होंगे गणपति बप्पा

आज गणेश चतुर्थी है और आज गणपति बप्पा की घरों दुकानों मकानों पंडालों में स्थापना की जाएगी...माना जाता है कि आज ही के दिन भगवान गजानन का जन्म हुआ था...आज से श्री गणेश की पूजा का विशेष महत्व होता है...लेकिन कोई भी काम करने से पहले यह जान लेना बेहद जरूरी होता है...कि किसी काम के लिए शुभ समय कौन सा है...चाहे फिर ईश्वर की आराधना ही क्यों ना हो..गणेश चतुर्थी का शुभ समय 19 सितंबर को दोपहर 01:43 बजे तक है..
पूजा विधि
गणेश चतुर्थी के दिन विधिपूर्वक गणपति बप्पा की मूर्ति को एक चौकी पर पीले रंग की चादर या कपड़ा बिछाकर रखें... उनका गंगाजल से अभिषेक करें. फिर वस्त्र, फूल, माला, जनेऊ आदि से उनको सुशोभित करें... उसके बाद अक्षत्, हल्दी, पान का पत्ता, सुपारी, चंदन, धूप, दीप, नारियल आदि से पूजा करें. बप्पा को दूर्वा अर्पित करें. मोदक या लड्डू का भोग लगाएं...
Files
What's Your Reaction?






