40 घंटे बाद बरगी डैम में मिला युवक का शव:दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया था, नहाते समय डूबा; SDRF और पुलिस जुटी थी तलाश में
जबलपुर के बरगी डैम में शहाबुद्दीन की लाश मिल गई है। रविवार शाम से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था। दरअसल, अमखेरा का रहने वाला शहाबुद्दीन रविवार शाम दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने बरगी डैम गया। इस दौरान वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही बरगी चौकी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। रविवार और सोमवार को एसडीआरएफ ने तलाश की पर शहाबुद्दीन का पता नहीं चल पाया। मंगलवार की सुबह फिर से तलाश शुरू की गई, सुबह करीब 10 बजे घटनास्थल के पास ही शहाबुद्दीन का शव मिला। जानकारी के अनुसार, शहाबुद्दीन अपने दोस्तों गुलाम बारिश, समीर मंसूरी, मुहम्मद हुसैन और अन्य साथियों के साथ रविवार दोपहर बाइक से डैम पहुंचा था। गुलाम, समीर और मुहम्मद जब किनारे बैठे थे, तभी शहाबुद्दीन दो अन्य साथियों के साथ नहाने चला गया। नहाने से पहले उन्होंने कुछ फोटो भी लिए। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। शहाबुद्दीन को साथ में नहा रहे दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गहराई ज्यादा होने के कारण वे असफल रहे। इसके बाद उन्होंने तुरंत अपने अन्य साथियों को फोन कर जानकारी दी। सभी ने मिलकर शहाबुद्दीन को तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। वेल्डिंग का काम करता था शहाबुद्दीन परिजनों के अनुसार, शहाबुद्दीन वेल्डिंग का काम करता था। उसके परिवार में माता-पिता, पत्नी, दो बच्चे और एक बहन हैं। बेटे की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया है। फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?






