'मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में नहीं, मोदी जी मेरे नेता हैं', शिवराज सिंह के एक बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ी
पार्टी नेताओं से लेकर कई राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ही इस रेस में सबसे आगे हैं। इस बीच शिवराज सिंह के एक बयान के बाद सियासी हलचल बढ़ गई है। शिवराज सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि वो सीएम पद की रेस में नहीं है। शिवराज ने कहा कि न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था न अब हूं।
मध्यप्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत के बाद राज्य में सीएम कौन बनेगा इस पर सभी की निगाहें है। सीएम की रेस में कई लोग माने जा रहे हैं। हालांकि, पार्टी नेताओं से लेकर कई राजनीतिक विशलेषकों का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान ही इस रेस में सबसे आगे हैं।
शिवराज सिंह ने आज एक वीडियो जारी कर कहा कि वो सीएम पद की रेस में नहीं है। शिवराज ने कहा, ''न मैं पहले सीएम पद का दावेदार था, न अब हूं। मैं सिर्फ पार्टी का कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।"शिवराज ने इसी के साथ कहा कि मेरे नेता केवल पीएम मोदी हैं, जो भी काम दिया जाएगा वो अच्छे से किया जाएगा।
एमपी में भाजपा को बम्पर सीट मिली है। चुनावी नतीजों में भाजपा को 163 सीट तो वहीं कांग्रेस को 66 सीटें मिली है। भाजपा ने कांग्रेस के गढ़ में भी सेंध लगाने का काम किया है।
Files
What's Your Reaction?






