छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सियासी दल सत्ता में काबिज होने एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं...कांग्रेस ने जहां 75 प्लस सीटों का लक्ष्य रखा है...वहीं भाजपा ऐसे सीटों पर खासतौर पर फोकस करने जा रही है...जहां भाजपा और कांग्रेस के बीच जीत का अंतर 10 से 20 हजार के बीच था...भाजपा ने प्रदेश की लगभग 50 ऐसी सीटों को चिन्हित किया है... भाजपा का कहना है.. जीत और हार लगी रहती है..भाजपा लगातार हर सीट पर जीत की रणनीति के तहत काम कर रही है..लेकिन अब इसे लेकर सियासत भी शुरू हो गई है..भाजपा की कवायद पर कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने बड़ा दावा किया.. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली बार 65 पार सीटों का दावा किया था..इस बार 50 की बात कर रहे हैं लेकिन भाजपा दहाई के आंकड़े को भी पार करे तो बड़ी जीत हाेगी..
इन सीटों के लिए ऐसी है भाजपा की रणनीति
प्रदेश के सभी जिलों में घर-घर दस्तक देंगे कार्यकर्ता
केंद्र सरकार की योजनाओं को हितग्राहियों और आम लोगों तक पहुंचाएंगे
केंद्रीय मंत्रियों और बड़े नेताओं की होगी सभाएं और रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनिंदा सीटों पर करेंगे आमसभाएं
हर सीट पर बेहतर इलेक्शन और बूथ मैनेजमेंट पर फोकस
छत्तीसगढ़ में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहा है...सियासी दलों के बीच रणनीतिक और जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है...... ऐसे में भाजपा और कांग्रेस के 50 बनाम 75 सीटों के लक्ष्य में किसे मिलेगी सफलता और किसके हिस्से आएगी निराशा..... यह तो आने वाला वक्त बताएगा... लेकिन फिलहाल दोनों ही पार्टी एक-एक सीट पर सियासी गोटी फिट करती नजर आ रही है....