चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट से बनेगी बात ?

चुनाव में माइक्रो मैनेजमेंट से बनेगी बात ?

छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदेश में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है... बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अपनी दावेदारी मजबूत करने कई कार्यक्रमों की शुरुआत कर दी है... कांग्रेस प्रदेश में संकल्प शिविर करने जा रही है...15 दिनों में 90 विधानसभा में संकल्प शिविर का आयोजन किया जाएगा..सभी संकल्प शिविरों में बूथ प्रबंधन पर फोकस किया जायेगा... वहीं बीजेपी की बात करें तो 1 सितंबर से 15 सितंबर तक अपने पक्ष में लहर बनाने बस्तर और सरगुजा से यात्रा शुरू करेगी BJP का लक्ष्य भी 15 दिनों में 90 विधानसभाओं तक पहुंचना है...दूसरी ओर दिल्ली और पंजाब के बाद आम आदमी पार्टी का फोकस छत्तीसगढ़ में दिखाई दे रहा है..पार्टी लगातार छत्तीसगढ़ में राजनीति जमीन तलाशने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है...

छत्तीसगढ़ में चुनाव करीब है...ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरीके से अपनी गतिविधियों को आगे बढ़ा रहे हैं...जनता किस पर भरोसा जताएगी और किसे छत्तीसगढ़ की सत्ता की चाबी सौंपेगी...यह तो चुनाव के परिणाम ही बताएंगे...लेकिन चुनाव के कुछ महीने पहले अब सभी दल फील्ड में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं..

Files