बाहरियों के भरोसे मिलेगी सत्ता !

छत्तीसगढ़ में कुछ ही
दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं...वहीं कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता भी
छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है...छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव
को लेकर बीजेपी ने भी तैयारियां तेज कर दी है...अब बीजेपी दूसरे राज्यो जैसे
महाराष्ट्र, राजस्थान के विधायक छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे... ये विधायक
विधानसभा सीट में पार्टी की स्थिति को जानेंगे...20 अगस्त से
अलग-अलग राज्यों से विधायकों का छत्तीसगढ़ आना शुरू होगा... सभी विधायक जिन्हें
जिस विधानसभा की जिम्मेदारी सौपी गई है वहां एक सप्ताह रुककर क्षेत्र में पार्टी
की स्थिति को समझेंगे... विधायको के दौरे को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव
ने कहा 21 से 28 अगस्त तक सभी विधायक विधानसभा में प्रवास
करेंगे...दूसरे राज्यो में जिस तरह से पार्टी का काम होता है उसका लाभ यहां
मिलेगा.
बाहर से छत्तीसगढ़ आए
बीजेपी विधायक प्रत्याशी चयन से लेकर पार्टी की स्थानीय स्थिति पर मंथन करेंगे...
वही लोगो से फीडबैक भी लेंगे... और इसे लेकर कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री अमरजीत
भगत ने कहा यहां के जितने नेता वो किसी काम के नहीं... पार्टी को इनपर विश्वास
नहीं... आयातित नेता आयेंगे, घूमेंगे फिरेंगे वापस जाएंगे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर काउंट डाउन शुरू हो चुका है... और इसका असर ज़मीन पर भी दिखने लगा है... राजनीतिक दल के शिर्ष नेता अब छत्तीसगढ़ पर फोकस भी कर रहे है... बीजेपी के अन्य राज्यो से 90 विधायको का छत्तीसगढ़ दौर पार्टी के लिए कितना सार्थक होता है ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा...
Files
What's Your Reaction?






