तीन मासत्नआस्ट्रेलिया से लेकर यूएई के 30 देशों से 90 प्रवासी भारतीय पहुंचे रामलला दरबार

Apr 23, 2024 - 13:40
 0  1
तीन मासत्नआस्ट्रेलिया से लेकर यूएई के 30 देशों से 90 प्रवासी भारतीय पहुंचे रामलला दरबार

जेंसी, अयोध्या

नुमान चालीसा पाठ व श्रीरामलला के जयकारों के साथ सोमवार को 30 देशों के 90 अप्रवासी भारतीयों संग 400 श्रद्धालुओं की टोली ने रामलला के दर्शन किए। सभी अभिभूत नजर आए। राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से सभी का भव्य अभिनंदन किया गया। इनका नेतृत्व वैश्विक भारत के ब्रांड एंबेसडर व दिल्ली स्ट्डी ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. विजय जौली ने किया। 

सभी श्रद्धालुओं को राम नामी दुपट्टा ओढ़ाकर माथे पर चंदन का तिलक लगाया गया। बीती शाम सरयू घाट पर आरती में शामिल टोली ने हनुमान गढ़ी मंदिर पहुंचकर रामभक्त बजरंगबली का आशीर्वाद 

आज हनुमान जयंती पर उमड़ेंगे श्रद्धालु

ैत्र शुक्ल पूर्णिमा व हनुमान जयंती का पर्व आज मनाया जाएगा। बड़ी संख्या में भक्त पावन सलिला सरयू में स्नान करेंगे। अयोध्या में हालांकि कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जयंती मनाने की परंपरा है, लेकिन दक्षिण भारतीय परंपरा में हनुमान जयंती चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को मनाई जाती है। इस परंपरा का निर्वहन कालेराम मंदिर, जानकी महल ट्रस्ट में किया जाता है। इन मंदिरों में संगीतमयी सुंदरकांड पाठ के साथ अन्य अनुष्ठान होंगे। सिद्ध पीठ नाका हनुमानगढ़ी में महंत रामदास के संयोजन में हनुमान जयंती पर सुबह सुंदरकांड का पाठ होगा। हनुमान जी को सवामनी लड्डुओं का भोग और शाम को भजन संध्या होगी।

हर रोज 1 लाख लोग पहुंच रहे हैं राम मंदिर

रामलला के मंदिर के बारे में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने कहा कि प्राण-प्रतिषठा के बाद से अभी तक लगभग 1.5 करोड़ लोग राम लला के दर्शन कर चुके हैं। हर दिन एक लाख से अधिक लोग मंदिर में दर्शन के लिए आ रहे हैं, 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से करीब डेढ़ करोड़ लोग राम लला के दर्शन के लिए आ चुके हैं। गत 22 अप्रैल को राम लला के मंदिर के उद्घाटन को तीन महीने पूरे हो गए। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर तैयार हुआ है। मंदिर के पहले फ्लोर

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow