'पाप ही पाप कर रही सीएम मोहन ने संभागीय मीडिया सेंटर का उद्घाटन

अनमोल संदेश, शाजापुर, उज्जैन
कांग्रेस पार्टी एक के बाद एक पाप कर रही है। पहले इन्होंने आजादी के बाद हिंदुस्तान-पाकिस्तान का बंटवारा कराने का पाप किया। इसके बाद 70 सालों तक देश पर राज किया, लेकिन हमारे आराध्य श्रीराम का मंदिर नहीं बनवाने का पाप किया। मंदिर पर हिंदू-मुसलमानों को लड़ाने का पाप किया। मंदिर बना तो कांग्रेसी दर्शन करने तक नहीं गए। अब ये हमारी सनातन संस्कृति और भगवा पर आपत्ति उठाने का पाप भी कर रहे हैं।
कांग्रेस के पापों का घ?ा भरा गया है। अब हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अपने सांस्कृतिक अनुष्ठान का महायज्ञ प्रारंभ किया है। यह बातें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कही। मुख्यमंत्री ने देवास लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री महेंद्र सोलंकी एवं उज्जैन लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री अनिल फिरोजिया की नामांकन रैली में शामिल होकर जनसभाओं को संबोधित किया।
ांग्रेस ने समझा
सीएम यादव ने कहा कि कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से देशविरोधी रही है। यदि ये देशहित में सोचते तो जो काम हमारे पीएम मोदी ने किए हैं, वे ये पहले कर देते, लेकिन ये देश की जनता को सिर्फ वोट बैंक समझते रहे हैं।
Files
What's Your Reaction?






