आरजीपीवी घोटाले में एक बैंक कर्मचारी गिरफ्तार

19.48 करोड़ पर्सनल अकाउंट में किए थे जमा
अनमोल संदेश, भोपाल
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 19.48 करोड़ रुपए पर्सनल अकाउंट में जमा करने के मामले में अब पुलिस ने पहली गिरफ्तारी की है। बैंक में बतौर टास्क हेड कार्यरत रहे कुमार मयंक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि एक्सिस बैंक के अपने पर्सनल अकाउंट में जमा किया था। कुमार मयंक ने आरजीपीवी के अफसरों को फर्जी अकाउंट स्टेटमेंट भी दिया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी कुमार मयंक को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खाते में ही फर्जीवाड़े का पूरा पैसा गया है। उन पर धारा 420, 468, 409, 407 के तहत गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि कुमार मयंक बैंक में नवंबर 2018 से मार्च 2023 तक टास्क हेड के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्हें सरकारी संस्थाओं के अकाउंट को बैंक में खुलवाने की जिम्मेदारी दी गई थी।