एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में भारतीय शिक्षण मंडल का 55वां दिवस मनाया, शंकरानंद बोले: शिक्षा के बिना मनुष्य, मनुष्य नहीं हो सकता

अनमोल संदेश, भोपाल
भारतीय शिक्षण मंडल के 55वें स्थापना दिवस के मौके पर एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में एक दिवसीय आनंदशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अभा शिक्षण मंडल के अभा संगठन मंत्री बीआर शंकरानंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, पूर्व न्यायाधीश आलोक वर्मा जेएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. अनुपम चौकसे मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष प्रो (डॉ.) एनके थापक, प्रांत मंत्री डॉ. शिव कुमार शर्मा मुख्य रूप से उपस्थिति थे। आनंदशाला का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती की वंदना कर किया। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय शिक्षण मंडल के अखिल भारतीय संगठन मंत्री बीआर शंकरानंद ने कहा कि मनुष्य निर्माण के लिए शिक्षा आवश्यक है। शिक्षा के बिना मनुष्य, मनुष्य नहीं हो सकता। शिक्षा से ही शिक्षक तैयार होते हैं। विकसित भारत सिर्फ शिक्षकों से नहीं बनाया जा सकता है, बल्कि गुरु से ही विकसित भारत बनाया जा सकता है।
युवा आयाम प्रारंभ किया
कार्यक्रम के दौरान भारतीय शिक्षण मंडल मध्य भारत प्रांत के अध्यक्ष प्रो (डॉ) एनके थापक ने कहा कि भारतीय शिक्षण मंडल ने युवाओं में राष्ट्रभक्ति के साथ ही राष्ट्र गौरव का भाव जागृत करने तथा युवाओं की प्रतिभा और उत्साह को राष्ट्र समर्पण के लिए तैयार करने के उद्देश्य से युवा आयाम भी प्रारम्भ किया है।
Files
What's Your Reaction?






