सीसीटीवी खंगालकर मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकड़े आरोपी छह माह का मासूम पहले 8 फिर 29 लाख में बिका, 11 गिरफ्तार

May 14, 2024 - 12:36
 0  0
 सीसीटीवी खंगालकर मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकड़े आरोपी छह माह का मासूम पहले 8 फिर 29 लाख में बिका, 11 गिरफ्तार

अनमोल संदेश, रीवा

मध्यप्रदेश पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में रीवा पुलिस ने 7 मई की रात कॉलेज चौराहे से अपहृत किए गए छह माह के बालक को तलाशने और उसे परिजन को सौंपने में सफलता प्राप्त की है। इस मामले में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है। 

उल्लेखनीय है कि 7 मई की रात छह माह का बालक कॉलेज चौराहे पर अपने माता-पिता के पास सो रहा था। तभी दो आरोपी उसे उठाकर मोटर साइकिल से भाग निकले थे। मामले में बालक के परिजन ने रीवा पुलिस को सूचना देकर शिकायत दर्ज कराई थी। सिविल लाइन पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश आरंभ की। रीवा पुलिस ने आरोपियों को पांच दिन में ही मऊगंज और महाराष्ट्र के कल्याण से पकडक़र बच्चे को उसके फेरी लगाने वाले माता-पिता तक सकुशल पहुंचाया। 

पुलिस ने तीन टीमें की गठित 

आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने शहर के साथ ही जिलेभर में नाकाबंदी कर दी। पुलिस टीमों ने बाइक सवार अपहरणकर्ताओं मो. सलीम एवं अतुल जैसवाल निवासी मउगंज को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर लिया। आरोपियों की पहचान होने के बाद पुलिस ने मऊगंज में दबिश देकर निर्जन स्थान से सलीम को घेराबंदी कर पकड़ा। सलीम ने पूछताछ पर पूरी घटना का खुलासा किया। 

आरोपी नितिन सोनी पत्नी स्वाती के साथ मउगंज में साथी मो. हारून, मो. सलीम, मुस्कान रावत, देवेश जायसवाल और गुड्डू गुप्ता के साथ मिलकर 6 माह के बच्चे को किडनैप कर मुंबई ले गए। जहां नितिन और स्वाती ने बच्चे को अमोल मधुकर,अरवी उर्फ सेजल और प्रदीप कोलंबे को 8 लाख में बेच दिया। उसी बच्चे को अमोल और सेजल ने श्रीकृष्ण संतराम पाटिल को 29 लाख रुपए में बेच दिया। अमोल मुंबई के एक जाने-माने अस्पताल में अटेंडेंर का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी अर्बी एक शेयर ट्रेडिंग कंपनी के लिए काम करती है। वहीं कृष्ण संत राम पाटिल महाराष्ट्र के रायगढ़ का रहने वाला है। शादी के कई साल बाद भी उसे कोई संतान नहीं थी तो उसने आरोपियों के साथ मिलकर 29 लाख रुपए में बच्चे का सौदा तय कर डाला।


Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow