व्यक्तिगत हित त्यागकर राष्ट्रहित की प्रेरणा से मतदान करे : जैन

May 14, 2024 - 12:32
 0  1
व्यक्तिगत हित त्यागकर राष्ट्रहित की प्रेरणा से मतदान करे : जैन

अनमोल संदेश, भोपाल

पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन द्वारा आज गायत्री शक्तिपीठ एमपी नगर स्थित उपवन पर लोकतंत्र में मतदान का महत्व पर की परिचर्चा साथ मे उपस्थित शुभ मिश्रा जी ईएमटी न्यूज़, पुलिस विभाग से संतोष यादव जी , सरिता यादव एवं अखिलेश त्रिवेदी जी एवं हमारे वयोवृद्ध एवम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे , भारत के लोकसभा चुनावों को दुनिया के कई देश वंडर ऑफ डेमोक्रेसी मानते हैं और यह है भी क्योंकि इतनी विशाल आकार की चुनावी व्यवस्था दुनिया में कहीं नहीं हैं। भारत के संविधान के अनुच्छेद 83 में हर पांच साल बाद आम चुनावों की व्यवस्था है। इसलिए 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने के पहले एक बार फिर भारतीय मतदाताओं को 543 लोकसभा सदस्यों का चुनाव करना है ताकि हमारा विशाल लोकतंत्र सहज गति से चलता रहे।

सभी से कहा कि मतदान के लिए सभी लोगों को प्रेरित करें और मतदान आवश्यक करें, इससे हमारे अधिकार सुरक्षित होते हैं, हमारा कर्तव्य है कि हम योग्य व ईमानदार प्रत्याशी को ही मतदान करें ,किसी प्रकार का लालच ना करें , व व्यक्तिगत हित त्यागकर राष्ट्रहित की प्रेरणा से मतदान करे!आपका मतदान सामाजिक और आर्थिक विकास को आगे बढ़ाने में  महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रगति की दृष्टि वाले सक्षम नेताओं को चुनकर, नागरिक उन नीतियों में योगदान दे सकते हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल, बुनियादी ढांचे, रोजगार और गरीबी उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करती हैं। भारी मतदान प्रतिशत एक समृद्ध और समतापूर्ण समाज को बढ़ावा देने के सामूहिक दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow