प्रत्याशा ने वृद्धाओं का तिलक लगाकर किया सम्मान रोड पर सब्जी बेचने वाली ‘मां’ संग धूमधाम से मनाया मदर्स डे

May 14, 2024 - 12:45
 0  1
प्रत्याशा ने वृद्धाओं का तिलक लगाकर किया सम्मान रोड पर सब्जी बेचने वाली ‘मां’ संग धूमधाम से मनाया मदर्स डे

अनमोल संदेश, बैतूल

मदर्स डे पर रोड पर सब्जी की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली महिलाओं ‘मां’ का प्रत्याशा संस्था द्वारा सम्मान किया गया। 

प्रत्याशा संस्था की अध्यक्ष तूलिका पचौरी ने कहा कि माताएं अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सब्जी बेचकर, बर्तन की दुकान लगाकर आय के साधन जुटा रही है, तपती धूप, बारिश एवं ठंड की परवाह किए बिना अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए प्रयासरत है। सम्मान कर्ताओं में निमिषा शुक्ला, हेमासिंह चौहान, साक्षी शर्मा, कृष्णा अमृतरुते, सपना दवंडे, दीपा मालवी एवं डॉ सुषमा सोनी, अंजली बेलवंशी द्वारा पुष्पवर्षा, तिलक एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। बुजुर्ग महिलाओं ने खुशी व्यक्त करते हुए सभी सम्मानकर्ताओं को आशीर्वाद दिया। इनका हुआ सम्मान गुंता बाई, खातीबा बी, चांद बी, शांता बाई, दुल्लो बाई, प्रेमवती उइके, मंगली बाई एवं कला बाई का सम्मान किया गया। 

हेड कांस्टेबल श्रीमती रंजना राजपूत का कोतवाली थाने में सम्मान किया गया। श्रीमती निमिषा शुक्ला ने कहा कि बुजुर्गों का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया, बहुत अधिक प्रसन्नता हुई। श्रीमती हेमा सिंह चौहान ने कहा कि असली सम्मान इन बुजुर्ग मात्र शक्तियों का होना चाहिए जो अपने परिवार के प्रति समर्पित है। श्रीमती दीपा मालवी ने बताया कि सभी बुजुर्ग माता द्वारा हमें गले लगाया गया और बहुत ही खुशी का अनुभव हुआ श्रीमती साक्षी शर्मा ने कहा कि हम सब बेटियों द्वारा इन माताओं का सम्मान कर हमें गौरव महसूस हो रहा है। श्रीमती कृष्णा अमरूते ने बताया कि माता का सम्मान कर आंतरिक शांति का अनुभव हो रहा था श्रीमती सपना दवंडे ने कहा कि बहुत ही नेक कार्य का अवसर हमें मदर्स डे पर प्राप्त हुआ है कि हम बुजुर्गों से आशीर्वाद प्राप्त कर सके डॉ सुषमा सोनी ने कहा कि दवाइयों के साथ- साथ बुजुर्गों की दुआओं से भी सभी का स्वास्थ्य हमेशा अच्छा रहता है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow