आबकारी विभाग की कार्रवाई दबिश: कजलीखेड़ा से अवैध शराब बरामद

Apr 30, 2024 - 11:23
 0  1
आबकारी विभाग की कार्रवाई दबिश: कजलीखेड़ा से अवैध शराब बरामद

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल के कोलार रोड स्थित कजलीखेड़ा में सोमवार को आबकारी विभाग की टीम ने कार्रवाई की। यहां पर शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिली थी। जब अफसर मौके पर पहुंचे तो अवैध शराब का जखीरा देख दंग रह गए। कारोबारियों ने खेत में शराब से भरे कुप्पे गाड़ रखे थे। 

वहीं, भट्टी पर शराब बनाई जा रही थी। जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया के नेतृत्व यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने सोमवार को कजलीखेड़ा में दबिश दी। भदौरिया ने बताया, कार्रवाई के लिए छह से सात टीमें बनाई गई थीं। सबसे पहले कजलीखेड़ा को चारों ओर से घेर लिया। फिर शराब तलाशी गई। यहां पर मैदान और खेतों में छुपा कर रखे गए कुप्पों में करीब 3200 किलो ग्राम महुआ लाहन और 315 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब मिली। 

जमीन में गाड़े कुप्पों को ढूंढने में दो से तीन घंटे लग गए। जब्त शराब की कीमत 3 लाख 67 हजार रुपए है। दो महिलाओं को पकड़ा गया है। उनके विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण दर्ज किए हैं। कजलीखेड़ा में लंबे समय से अवैध शराब बनाई जा रही थी, जो आसपास के गांवों में सप्लाई होती थी। इस मामले में किन लोगों की संलिप्तता है, इसका भी पता लगाया जा रहा है।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow