रेस्टारेंट विंडस एंड वेव्स में इलेक्ट्रीशियन की करंट से मौत

परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताकर किया चक्काजाम
अनमोल संदेश, भोपाल
भोपाल में बोट क्लब इलाके के विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट में इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। परिजन मामले को संदेहास्पद मानकर चल रहे हैं। पिता का कहना है कि कुछ भी स्पष्ट नहीं किया जा रहा वहीं पुलिस के मुताबिक इलेक्ट्रीशियन की मौत करंट लगने की वजह से हुई है। घटना से नाराज परिजनों ने रायल मार्केट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। युवक की मौत होने की घटना बुधवार रात की है।
पुलिस को अस्पताल से मामले की सूचना मिली। गुरुवार दोपहर पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपा गया। इसके बाद परिजन ने जांच की मांग करते हुए रॉयल मार्केट चौराहे पर चक्काजाम कर दिया। एडिशनल डीसीपी शालिनी दीक्षित मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझाइश दी और जांच का भरोसा दिलाया, तब जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ। पूरा मामला यह है कि शाहजहांनाबाद इलाके के मजदूर नगर निवासी यशवंत यादव (24) विंड्स एंड वेव्स रेस्टोरेंट में इलेक्ट्रीशियन का काम करते थे। बुधवार रात रेस्टोरेंट स्टाफ ने उनके घर जानकारी दी कि यशवंत बेहोश हो गए हैं और उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं। बाद में उनकी मौत की सूचना अस्पताल से मिली।
स्टाटर को किया था शिफ्ट
मामले में जांच अधिकारी घूमेन्द्र सिंह का कहना है कि हमें जो जानकारी मिली है उसमें पता चला है कि इलेक्ट्रीशिन रेस्टारेंट की पार्किग के पास लगे स्टाटर को शिफ्ट कर रहा था। बिजली का कनेक्शन कटा नहीं था। इस दौरान करंट लगकर वह जमीन पर गिर पड़ा। रेस्टारेंट कर्मचारी इलाज के लिए अस्पताल ले गए यहां मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में करंट से मौत होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। परिजनों के आरोपों की जांच की जा रही है उनके बयान होना बाकी हैं।
डेढ़ माह बाद होनी थी शादी
बताया जा रहा है कि युवक की डेढ़ महीने बाद उनकी शादी होना थी। पिता हेमराज यादव ने बताया कि बेटा बुधवार दोपहर 12 बजे नौकरी के लिए घर से निकला था। रात 8.30 बजे उन्हें और उनके दूसरे बेटे अशोक को कॉल पर जानकारी दी गई कि यशवंत की मौत हो गई है। अस्पताल पहुंचे तो वहां रेस्टोरेंट मैनेजमेंट के लोग मौजूद थे। उन्होनें मौत का कारण नहीं बताया गया। 50 हजार रुपए दिए और कहा कि अंतिम संस्कार कर देना। सिर्फ यह बताया कि बेटा अचानक बेहोश होकर गिर गया। उसे अस्पताल में लाए। यहां मौत हो गई।
Files
What's Your Reaction?






