आई कैंप में 41 मरीजों की नजर मिली कमजोर

सेवा सदन का भगवान कला केंद्र में शिविर
अनमोल संदेश, संत हिरदाराम नगर
सेवा सदन चिकित्सालय ने मंगलवार को अपने भगवान कला केन्द्र में नि:शुल्क दृष्टि जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 127 प्रशिक्षुओं, प्रशिक्षकों और उनके परिवारजन, विभिन्न संवर्गों के कर्मचारियों और आसपास के रहवासियों की आंखों के रेफ्रेक्शन की जांच की। सेवा सदन के वरिष्ठ ऑप्टोमेट्रिस्ट अजय सिंह ठाकुर और टीम ने आंखों की जांच की।
जांच में 41 व्यक्तियों की दृष्टि कमजोर पाई गई। इन सभी को चश्मों के नम्बर दिए गए। एक व्यक्ति मोतियाबिंद से पीडि़त था, जबकि तीन व्यक्ति अन्य नेत्र रोगों से पीडि़त पाए गए। नेत्र रोगों से पीडि़त इन व्यक्तियों को सेवा सदन चिकित्सालय में जाकर अपने नेत्र रोगों का इलाज करवाने का सुझाव दिया गया।
Files
What's Your Reaction?






