आज से दिन-रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी मौसम विभाग का अनुमान: तेज गर्मी के साथ होगी मई की शुरुआत

Apr 30, 2024 - 11:26
 0  1
आज से दिन-रात के तापमान में होगी बढ़ोतरी मौसम विभाग का अनुमान: तेज गर्मी के साथ होगी मई की शुरुआत

अनमोल संदेश, भोपाल

वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन गुजरने से बने सिस्टम का असर कम हो गया है। हालांकि कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी होगी, लेकिन इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। 30 अप्रैल से दिन-रात के टेम्प्रेचर में बढ़ोतरी होगी। इससे मई की शुरुआत तेज गर्मी से होगी। इधर, राजधानी में सोमवार को धूप का असर रहा। मौसम विभाग ने मई में तापमान बढऩे की संभावना जताई है। हालांकि, अप्रैल में भी दिन का तापमान बढऩे का अनुमान जताया था, लेकिन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के एक्टिव होने से अप्रैल के पूरे महीने ही बारिश का दौर चला। अप्रैल में ओवरऑल बारिश का रिकॉर्ड भी टूट गया। भोपाल में पौने 2 इंच से ज्यादा बारिश हुई। वहीं, अप्रैल में लगातार 11 दिन तक बारिश होने का रिकॉर्ड भी बना है। 7 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रदेश में लगातार बारिश हुई है। इसके बाद लगातार 9 दिन तक फिर से बारिश हुई।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow