खुले बोरवेल में गिरने से बच्चे के निधन पर कार्रवाई, सीएम बोले-जपं के सीईओ और एसडीओ होंगे निलंबित

Apr 15, 2024 - 11:42
 0  1
खुले बोरवेल में गिरने से बच्चे के निधन पर कार्रवाई, सीएम बोले-जपं के सीईओ और एसडीओ होंगे निलंबित

खुले बोरवेल में गिरने से बच्चे के निधन पर कार्रवाई, सीएम बोले-जपं के सीईओ और एसडीओ होंगे निलंबित

अनमोल संदेश, भोपाल

रीवा जिले के मनिका गांव में बोरवेल में गिरे छह वर्षीय मयंक को 45 घंटे चले लंबे रेस्क्यू आपरेशन के बाद भी नहीं बचाया जा सका। इस घटना में जवाबदेही तय करते हुए त्योंथर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को निलंबित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने इसके निर्देश दिए हैं। सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया कि दुख की इस घड़ी में मैं और पूरी सरकार मयंक के स्वजन के साथ खड़े हैं। बच्चे के स्वजन को रेडक्रॉस की ओर से चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है। इस मामले में जवाबदेही तय करते हुए जनपद पंचायत त्योंथर के सीइओ और लोक स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।साथ ही सीएम ने यह अनुरोध भी किया है कि बोरवेल को ढंककर रखें ताकि इस तरह की घटनाओं को भविष्य में रोका जा सके।

बता दें जनेह थाना क्षेत्र के मनिका गांव में 160 फीट गहरे बोरवेल में गिरे 6 बरस के बालक मयंक को नहीं बचाया जा सका। मशक्कत के बाद बालक तक रेस्क्यू टीम पहुंची और उसके शव को बाहर निकाला गया । त्यौंथर एसडीएम संजय कुमार जैन ने मयंक की मौत की पुष्टि की। उसका शव त्यौंथर में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बच्चे के लिए ऑपरेशन करीब 42 घंटे चला। बच्चा करीब 42 फीट की गहराई में मिला।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow