आयुष्मान 2.2 योजना में 400 नई बीमारियां जुड़ेंगी

Apr 15, 2024 - 11:49
 0  1
आयुष्मान 2.2 योजना में 400 नई बीमारियां जुड़ेंगी

अनमोल संदेश, भोपाल

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद आयुष्मान 2.2 लांच करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए दिल्ली से आए अधिकारी प्रदेशभर के अस्पतालों में दौरा कर अभी चल रही आयुष्मान 2.0 की स्थिति भी जान रहे हैं। नई योजना में ब्लड कैंसर (ल्यूकीमिया) सहित लगभग 400 उन बीमारियों का इलाज शामिल होगा, जो अभी नहीं होता है। अधिकारियों के मुताबिक, बोनमैरो सहित सभी प्रकार के ट्रांसप्लांट इसमें शामिल किए जाएंगे। मरीज वर्ष में एक बार से अधिक सीटी स्कैन भी करा सकेगा।

अन्य प्रदेशों में लांच करने की तैयारी

मध्य प्रदेश आयुष्मान भारत योजना संचालित करने में अभी काफी पीछे हैं। अभी यहां आयुष्मान 2.0 योजना चल रही है, जबकि कई राज्यों में 2.2 योजना संचालित हो रही है। जहां 2.2 योजना चल रही है, वहां 2.4 योजना लागू करने की तैयारी चल रही है। बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के डायरेक्टर डा. बसंत गर्ग हाल ही में इंदौर आए थे। इस दौरान इन्होंने आयुष्मान 2.2 लांचिंग की तैयारियों पर चर्चा की थी। आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाने में इंदौर प्रदेश में नंबर एक पर है। यहां लक्ष्य से अधिक कार्ड बनाए गए हैं। इंदौर में 1228000 से अधिक हितग्राहियों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। वहीं योजना के अंतर्गत अब तक 147748 से अधिक हितग्राही अपना उपचार भी करवा चुके हैं।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow