ऑनलाइन साक्षात्कार से एमसीयू में होगा एडमिशन

Apr 29, 2024 - 11:42
 0  1
ऑनलाइन साक्षात्कार से एमसीयू में होगा एडमिशन

अनमोल संदेश, भोपाल

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एमसीयू के भोपाल परिसर के विभिन्न विभागों एवं रीवा, खंडवा, दतिया परिसर में मेरिट एवं ऑनलाइन साक्षात्कार के आधार पर प्रवेश होंगे। 

एमसीयू के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि विवि पहली बार स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी में शामिल हुआ है। यूजी के पाठ्यक्रम में सीयूईटी के माध्यम से भी प्रवेश होंगे। स्नातक पाठ्यक्रम में 12वीं के प्राप्त अंक का 70 प्रतिशत एवं साक्षात्कार का 30 प्रतिशत वैटेज दिया जाएगा। इसी तरह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में भी स्नातक के 70 प्रतिशत एवं साक्षात्कार का 30 प्रतिशत दिया जाएगा। भोपाल कैंपस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में पत्रकारिता, जनसंचार, विज्ञापन एवं जनसंपर्क, प्रसारण पत्रकारिता, डिजिटल जर्नलिज्म, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, मीडिया रिसर्च, फिल्म प्रोडक्शन, न्यू मीडिया, मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट, एमसीए में निर्धारित योग्यताधारी विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। 

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow