आरटीओ में नहीं बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस

May 18, 2024 - 11:58
 0  1
आरटीओ में नहीं बन रहे ड्राइविंग लाइसेंस

अनमोल, भोपाल

ड्राइविंग लाइसेंस और लर्र्निंग लाइसेंस रिन्यू रानी को लेकर दस दिन से परेशान हो रहे लोगों को अभी 2 दिन और परेशानी उठानी पड़ेगी। वजह यह है कि सारथी परिवहन पोर्टल के अपग्रेडेशन का काम चलेगा। इस कारण शुक्रवार को भी ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम नहीं हुए। 

गुरुवार को भी लाइसेंस नहीं बन सके। प्रभारी आरटीओ रितेश तिवारी का कहना है कि आवेदकों को मोबाइल पर मैसेज भेज दिए हैं। 

दफ्तर में इसकी सूचना भी चस्पा की गई है 16 और 17 मई में तक के आवेदकों को अगले हफ्ते की डेट दी जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक संजय सिंह ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की चैकिंग के दौरान गाड़ी के मालिकाना हक के दस्तावेज सहित अन्य दस्तावेज सही पाए जाते हैं तो लाइसेंस के मामले में इन्हें राहत दी जाएगी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow