लोकसभा चुनाव के चलते बरती जा रही सतर्कता, तीन सीमाओं के ढाबों पर एकसाथ कार्रवाई रेस्टोरेंट-ढाबों पर आबकारी टीम की दबिश, अवैध शराब जब्त

लोकसभा चुनाव के चलते बरती जा रही सतर्कता, तीन सीमाओं के ढाबों पर एकसाथ कार्रवाई रेस्टोरेंट-ढाबों पर आबकारी टीम की दबिश, अवैध शराब जब्त

अनमोल संदेश, भोपाल

भोपाल में लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस और जिला प्रशासन की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अब तक करीब दो करोड़ रुपए से ज्यादा की अवैध शराब और नकद राशि जब्त की जा चुकी है। शनिवार देर रात में भी आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त की। जिला आबकारी कंट्रोलर आरजी भदौरिया के नेतृत्व यह कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया, कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सहायक आबकारी आयुक्त दीपम रायचूरा के निर्देशन में टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों ने शनिवार देर रात अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान अवैध शराब जब्त की गई। रविवार को दुर्गानगर स्थित कबाड़ी की दुकान से अवैध शराब जब्त की गई। यहां शराब का अवैध तरीके से विक्रय हो रहा था। दुकान की तलाशी लेने पर अनिल अहिरवार द्वारा कबाड़ी के सामान के बीच में बोरे में भरकर 620 पाव छुपाकर रखे थे। 


Files