दिल्ली CM बनने के बाद आतिशी पहुंची प्रधानमंत्री आवास, PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा...

Oct 14, 2024 - 17:06
 0  2
दिल्ली CM बनने के बाद आतिशी पहुंची प्रधानमंत्री आवास, PM मोदी से मुलाकात के बाद कहा...

नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। आतिशी द्वारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात थी। दोनों की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच X पर बैठक की जानकारी देते हुए तस्वीर शेयर की है।


इस मुलाकात के संबंध में विस्तृत जानकारी तो नहीं दी गई है, मगर यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब दिल्ली सरकार और LG के बीच मुख्यमंत्री आवास के आवंटन को लेकर टकराव चल रहा है। हालांकि, दिल्ली सरकार की ओर से अभी नहीं बताया गया है कि आतिशी की प्रधानमंत्री मोदी से क्या बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच यह एक औपचारिक और शिष्टाचार मुलाकात थी।


सीएम आतिशी ने भी अपने X हैंडल पर पीएम मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में बड़ी बात भी कही है। आतिशी ने लिखा, आज माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी से मुलाकात की। मैं हमारी राजधानी के कल्याण और प्रगति के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच पूर्ण सहयोग की आशा करती हूं।


बता दें कि आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े मामले में जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसके बाद आतिशी उनकी उत्तराधिकारी बनी है। मुख्यमंत्री बनने के बाद आतिशी ने कुछ दिनों पहले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखंड से भी मुलाकात की थी।

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow