ट्रेन यात्रियों के लिए बुरी खबर, ये 19 ट्रेनें अगले आदेश तक रद्द

ट्रेन यात्रियों के लिए
अब तक की सबसे बुरी खबर सामने आई है...छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनें अब अनिश्चितकाल तक रद्द कर दी गई हैं...19 ट्रेनों को को आगामी आदेश तक रद्द किया गया है...यह
फैसला बिलासपुर जोन के अलग-अलग सेक्शन
में सेफ्टी और मेंटेनेंस काम के वजह से लिया गया है...पिछले 2 महीने से ट्रेनें रद्द होने का सिलसिला जारी है...और 2 माह में अब तक 350 ट्रेनें रद्द हो चुकी
हैं....
ये ट्रेनें हुई कैंसिल
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गेवरा रोड से चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक बिलासपुर से शहडोल तक चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल - बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर- डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक रायपुर और से चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक इतवारी और बालाघाट से चलने वाली 08714/08715 इतवारी- बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली 07805/07806 गोंदिया- कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 07809 गोंदिया- कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक कटंगी से चलने वाली 07810 कटंगी - गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक वड़सा से चलने वाली 08808 वड़सा चान्दा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक चान्दा फोर्ट से चलने वाली 08805 चान्दा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक
रायपुर से चलने वाली 08721 रायपुर- डोगरगढ़ मेमू
पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
6 अक्टूबर 2023 से अगले आदेश तक
डोंगरगढ़ से चलने वाली
08723 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
7 अक्टूबर से अगले आदेश तक गोंदिया से चलने वाली 08724 गोंदिया- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
Files
What's Your Reaction?






