संतनगर में बैसाखी नगर संकीर्तन यात्रा निकली
अनमोल संदेश,हिरदाराम नगर
सिख समाज का प्रमुख त्यौहार बैसाखी संत नगर में शुरू हो गया है। इस अवसर पर शुक्रवार को स्थानीय गुरूद्वारा सिंह सभा संतनगर से बैसाखी नगर संकीर्तन यात्रा निकली, जो संतनगर के विभिन्न मार्गों से गुजरी। सिख समुदाय के लोगों ने नगर संकीर्तन यात्रा के साथ बैसाखी पर्व मनाया। संकीर्तन यात्रा कालका चौराहा, मिनी मार्केट, मल्टी पार्किंग, इलाहाबाद बैंक रोड, जैन मंदिर, बस स्टैंड, संतजी की कुटिया, हलालपुर बस स्टैंड, लालघाटी से होती हुई गुरूद्वारा टेकरी साहिब ईदगाह हिल्स पर समाप्त हुई। संकीर्तन यात्रा के समापन पर समाज के लोगों ने हर्षोल्लास पर्व की एक-दूसरे को बधाई दी। गौरतलब है कि बैसाखी के दिन गुरू गोविंद सिंह ने खालसा सजाया था। तब से सिख समाज यह पर्व मनाता है। देशभर में भव्य शोभा यात्राएं निकाली जाती हैं। खालसा सजाया जाता है। संकीर्तन यात्रा में गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष परमवीर सिंह वजीर, हरविंदर सिंह, सतनाम सिंह सलूजा, महेन्द्र सिंह गांधी, कुलदीप सिंह, मंजीत सिंह, जेपी सिंह सनी, गुरूदयाल सिंह व बड़ी संख्या में सिख समुदाय के महिला-पुरुष शामिल हुए।
Files
What's Your Reaction?






