राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के लिए चंदा देने की अपील की ,सबसे ज्यादा फंड महाराष्ट्र से कलेक्ट किया गया है

Dec 19, 2023 - 11:02
 0  1
राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के लिए चंदा देने की अपील की ,सबसे  ज्यादा फंड महाराष्ट्र से कलेक्ट किया गया है


राहुल गांधी ने लोगों से कांग्रेस के लिए चंदा देने की अपील की है. इसके लिए पार्टी ने एक पोर्टल भी बनाया है. अब तक पार्टी ने महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा फंड जुटाया है


देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनावों से पहले क्राउड फंडिग के जरिए पैसा जुटा रही है. जनता से चंदा इकट्ठा करने के लिए पार्टी ने 'डोनेट फॉर देश' नाम से अभियान भी शुरू किया है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पार्टी को फंड दिया.


पार्टी को डोनेशन देने के बाद उन्होंने कहा, "मैंने सामंजस्यपूर्ण और प्रगतिशील भारत के लिए अपना योगदान दिया. मैं आप सभी से दान करने और भारत की आत्मा को बचाने के आंदोलन का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं."



कांग्रेस नेता ने इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है, जिसमें वह अजय माकन से पूछ रहे हैं कि इस अभियान के तहत कांग्रेस के लिए कितना फंड जुटाया जाएगा? इस पर माकन ने बताया कि उन्होंने इसके लिए कोई टारगेट नहीं रखा है, लेकिन उन्हें उम्मीद से ज्यादा डोनेशन मिलेगा.


इसके बाद राहुल गांधी ने पूछा कि अब तक किस ओर्गनाइजेशन ने सबसे ज्यादा पैसा दिया है? इसके जवाब में माकन ने कहा कि फिलहाल हम राज्यवार फंड जुटा रहे हैं. इसके बाद संगठन के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाएगा.माकन ने बताया कि सबसे फंड महाराष्ट्र से कलेक्ट किया गया है. उसके बाद राजस्थान और फिर उत्तर प्रदेश से पार्टी ने सबसे अधिक फंड जुटाया है.



इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार (18 दिसंबर) को इस कैंपने की आधिकारिक शुरूआत की. कांग्रेस अपनी स्थापना के 138 साल पूरे होने पर जनता से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना राशि चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है. इसके लिए कांग्रेस ने donateinc.in नाम से एक पोर्टल भी बनाया है, जिसकी जरिए लोग पार्टी को चंदा भेज सकते हैं.

Files

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow