स्वीप दिव्यांगजनों को दिलाई मतदाता जागरुकता की शपथ

अनमोल संदेश, बैतूल
लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत अधिक से अधिक मतदान के लिए किए जा रहे प्रयासों के अनुक्रम में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यालय द्वारा दिव्यांग जनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगज सशक्तिकरण सुश्री रोशनी वर्मा ने बताया कि स्वीप प्लान के अंतर्गत बैतूल में आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों ने बड़े ही उत्साह से कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ ली। मतदान के लिए आमंत्रित करने वाले स्लोगन्स का वाचन किया गया। सुश्री वर्मा ने बताया कि कलापथक दल द्वारा मतदान से संबंधित गीतों की स्थानीय भाषा में प्रस्तुति दी गई। दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड बनवाए गए। इस योजना में 23 हितग्राही लाभान्वित हुए।
Files
What's Your Reaction?






