बीजेपी की महिला वोटर्स पर नजर !

छत्तीसगढ़ बीजेपी
हर वर्गों को साधने में जुट गया है... पहले युवा, कर्मचारी, अलग अलग समुदाय और अब महिला इन सभी वर्गों वे
लोगो को साधकर बीजेपी शायद अपनी खोई ज़मीन तलास रही हैं...और अब इसी कड़ी में
बीजेपी महिला मोर्चा छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सबसे बड़े त्योहार तीज को लेकर
महिलाओं के बीच जाएगी, लेकिन ठीक चुनाव के पहले तीज त्योहार को लेकर महिलाओं के बीच जाने को कांग्रेस
दिखावा बता रही हैं...महिला वोटर्स को साधने के लिए बीजेपी महिला मोर्चा ने जिम्मा
उठा लिया है... इसमें बीजेपी महिलाओं के बीच सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम
करेगी... जिससे ये कांग्रेस के खिलाफ माहौल बना पाए...इसी कड़ी में बीजेपी महिला
मोर्चा अगस्त और सितंबर में बड़े कार्यक्रम करने जा रही है..बीजेपी महिला मोर्चा की
महिलाएं सभी सामाजिक वर्गों की महिलाओं के साथ मनाएगी... और इन सभी मे सबसे बड़ा
त्योहार तीज का होगा... अब तक ये त्योहार भव्य स्तर में मुख्यमंत्री निवास में
होता आ रहा हैं... एक तरफ जहां भाजपा महिला मोर्चा महिलाओं को साधने में लगी है तो
वही दूसरे तरफ कांग्रेस इसे एक दिखावा बता रही हैं... कांग्रेस ओरवक्ता वंदना
राजपूत ने कहा चुनाव नजदीक आते ही ये विभिन्न प्रकार के अपनाते है...15 सालों तक इनकी सरकार थी इन 15 सालों में छत्तीसगढ़ के रीतिरिवाज, छत्तीसगढ़ परम्परा और सभ्यता का अनदेखा किया गया...बीजेपी महिला मोर्चा ने भले महिला वोटर्स को साधने के लिए रोडमैप तैयार कर
लिया हो... इनके रोड मैप का कितना फायदा आगामी चुनाव में होगा यह तो आने वाला
परिणाम ही बताएगा... इसे लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है और आरोप प्रत्यारोप का दौर
भी जारी है…
Files
What's Your Reaction?






