मंत्री अमरजीत भगत पर गंभीर आरोप...

सरगुजा जिले के
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत पर
क्षेत्र की कांग्रेस समर्थित जनपद पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने उनके कार्यकाल में
भ्रष्टाचार ,फर्जी वन अधिकार पत्र और विधानसभा
क्षेत्र के बाहर के लोगों पर ज्यादा विश्वास जताने, महिलाओं को प्राथमिकता नही देने का आरोप लगाया है... दरअसल सीतापुर विधानसभा
क्षेत्र का दो दशक से अनवरत दारोमदार संभाल रहे वर्तमान खाद्य मंत्री अमरजीत भगत
पर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने वालों की अनदेखी
सहित तमाम आरोप लगाते हुए उनके ही पार्टी की जनपद अध्यक्ष सीतापुर व ब्लॉक महिला
कांग्रेस की अध्यक्ष शांति देवी ने मोर्चा खोल दिया है...अंबिकापुर के सरगुजा
प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बाहरी प्रत्याशी होते
हुए भी उन्हें लगातार 20 वर्ष काम करने का मौका मिला, मंत्री बनने के बाद उनके आसपास से क्षेत्रीय
कार्यकर्ता गायब हो गए, बाहरी लोगों के साथ उनकी उठक-बैठक शुरू हो गई। रेडी टू ईट का काम प्रदेश में
इनके खाद्य मंत्री बनते ही महिलाओं से छीन लिया गया, बेरोजगारी की स्थिति बन गई। सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंशा
जाहिर करते हुए कहा यह चुनाव अब सिर्फ दो पार्टियों के जीत-हार तक सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय व बाहरी प्रत्याशी को लेकर चुनाव
होगा।
शांति देवी ने
पत्रकारों के समक्ष आरोप लगाया कि पिछले चार वर्षों के कार्यकाल में सबसे ज्यादा
फर्जी वन अधिकार पत्र इनके समय में बना है। मामलों को दबा दिया गया है। शिकायत की
कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। सीतापुर क्षेत्र ही नहीं, बल्कि जिले में बैठ अधिकारी भी मंत्री अमरजीत
भगत व उनके नजदीकी लोगों की सुनते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस के
अवसर पर है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी इसे लेकर भी बात करेंगे और स्थानीय लोगों
को चुनाव लड़ने का मौका देने की मांग की जाएगी जबकि विधायक अमरजीत भगत को सीतापुर
विधानसभा से बाहर का निवासी बताया जा रहा है शांति देवी की इच्छा क्षेत्र के विकास
और क्षेत्र के लोगों के हित के लिए विधायक बतौर काम करने की है। अमरजीत भगत को
कांग्रेस से टिकट मिलता है और उन्हें प्रत्याशी बतौर पार्टी सामने नहीं लाती है, तब भी वे अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी
में रहकर उनका विरोध करेंगी। समयानुसार चुनाव बहिष्कार जैसी स्थिति बन सकती है...
Files
What's Your Reaction?






