एक अपील...अपील...अपील...

 एक अपील...अपील...अपील...

 आप सभी से विनम्र अनुरोध है कि हमारे पत्रकार साथी का मासूम बेटा आयुष बरेठ..पिता गोविंद बरेठ,उम्र 14 वर्ष निवासी - सारंगढ़, जिला - सारंगढ़ - बिलाईगढ़ (छ. ग.)  हृदय रोग से पीड़ित होने से अपोलो चिल्ड्रन हॉस्पिटल चेन्नई में 12/8/2023 से गंभीर हालत में भर्ती है

आयुष की इलाज/आपरेशन हेतु अपोलो हॉस्पिटल प्रबंधन चेन्नई द्वारा गोविंद बरेठ को 10,00000 (दस लाख रुपए) खर्च बताया गया है...

आयुष के पिता गोविंद बरेठ गरीब/माध्यम वर्गीय कृषि भूमिहीन परिवार से हैं...पेशे से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संवाददाता है जिनके विगत वर्षों से अपने पुत्र की प्राथमिक इलाज वास्ते पारिवारिक आर्थिक स्थिति खराब हो गई है।

     अतः आप सभी महानुभवों से मार्मिक प्रार्थना है कि हमारे आयुष बेटे को जीवनदान व आशीर्वाद स्वरूप यथायोग्य आर्थिक सहयोग प्रदान कर उनके सफल आपरेशन (इलाज)तथा शीघ्र स्वस्थ लाभ वास्ते सदभाविक रूप से मंगल कामनाओ के साथ पुण्य के भागीदार बनें।।

मोबाइल.7999791033

फोन पे =8120934428

बैंक खाता=sbi.10898719325

Files